मेरे बारे में
मैं एक इन्टरनेट मार्केटर हूँ तथा यही मेरा फुल टाइम जॉब है. इस क्षेत्र में मैं लगभग २ वर्षों से कार्यरत हूँ. मैं मुरादाबाद में रहती हूँ तथा मेरे पति पुलिस में काम करते हैं. भारत में अच्छे ब्लोगेर्स की कोई कमी नहीं है किन्तु यहाँ पर इन्टरनेट मार्केटिंग से जुड़े ब्लोग्स बहुत ही कम हैं जो की हिंदी भाषा में भी टाइप किये जाते हों. अमेरिका जैसे देशों में जहाँ इन्टरनेट पर घर बैठे काम करना आम है वहीँ भारत में इससे सम्बंधित जानकारी का नितांत आभाव हैं. जो जानकारी है भी वह परिशुद्ध इंग्लिश में होने के कारण सामान्य भारतीय जन मानस से दूर ही है, क्योकि अभी भी भारत का बहु संख्यक वर्ग हिंदी तो समझता है लेकिन वह इंग्लिश समझने में थोडा बहुत नाकाम ही हैं.इसलिए इन्टरनेट पर अति धनी जानकारी होते हुए भी आम भारतीय इससे दूर ही है. अब मैंने अपने भारतीय मित्रों को इस बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध करने का बीड़ा उठाया है. उम्मीद करती हूँ की में इस कार्य में सफल होउंगी तथा मेरे इस प्रयास से एक भी व्यक्ति का भला हो सका तो मेरा प्रयास सफल है ऐसा समझूंगी.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)